BJP नेता को मिली जान से मारने की धमकी

 | 
h

ज्ञानवापी मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के एवज में राजस्थान के अलवर में एक बीजेपी नेत्री को धमकी भरा पत्र मिला है। जी हाँ अलवर में सदर थाना अंतर्गत अपनाघर शालीमार में रहने वाली भाजपा की कार्यकर्ता चारुल अग्रवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। 

ख़बरों के अनुसार चारुल ने ज्ञानवापी मामले को लेकर कोई पोस्ट किया होगा जिसके चलते आज तड़के ही घर के बाहर पड़े एक पात्र ने चारुल के पैरों टेल जमीन खिसका दी। पत्र में लिखा है कि तेरा वही हाल होगा जो उदयपुर वाले कन्हैया लाल का हुआ था। तेरा सर 25 सितंबर तक तन से जुदा कर दिया जाएगा। 

w

जिसमे लिखा था कि चारुल अग्रवाल आईआईटी दिल्ली वाली तू कितनी भी पढ़ी लिखी हो, लेकिन ये मत भूलना हमारे मजहब को लेकर कोई पोस्ट डालेगी तो तेरा भी वही हाल होगा जो उदयपुर वाले  कन्हैयालाल का हुआ, ज्ञानवापी हमारा है इंशाअल्लाह हमारा ही रहेगा। 

ध्यान रख
गुस्ताख़ ए रसूल की एक ही सजा
सर तन से ज्यादा ,सर तन से जुदा