Jaipur: सांगानेर ओपन जेल से एक और बंदी हुआ फरार, मामला दर्ज

 | 
jail

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की एक जेल से आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक बंदी के फरार होने मामला प्रकाश में आया है। मालपुरा गेट थाने में इस संबंध में मामला दर्ज हुआ है। 
खबरों के अनुसार, जयपुर की सांगानेर ओपन जेल से आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी भाग गया है। पिछले दस दिनों में ओपन जेल से दूसरा बंदी फरार हुआ है। 

खबरों के अनुसार, पुलिस ने इस संबंध में जानकार दी है। उन्होंने बताया कि सांगानेर ओपन जेल में बंदी नारायण पुत्र भूरजी भाग गया है। बंदी नारायण लम्बे समय से सांगानेर ओपन जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।   13 सितम्बर को बंदी नरपत सिंह कमाने के लिए जेल से बाहर आया था। इस दिन देर शाम तक वह वापस जेल नहीं आया। 

शाम को जेल में रोल कॉल में मौजूद नहीं होने पर जेल के आसपास बंदी नारायण की तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं लगा। उससे मोबाइल फोन के माध्यम से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। 

 जेल प्रभारी की ओर से इस बंदी के फरार होने की जानकारी जयपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश मोहन को दे दी गई है। इससे पहले 3 सितम्बर को भी सांगानेर ओपन जेल से बंदी नरपत सिंह भी भाग गया था। वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।