Jaipur: भय दिखाकर तांत्रिक ने सास-बहू के साथ किया दुष्कर्म

 | 
crime

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर से तंत्र-मंत्र और पूजा के नाम पर सास-बहू से रेप का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में ज्वेलर परिवार की सास-बहू ने भांकरोटा थाने में तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 

खबरों के अनुसार, पुलिस ने जानकारी दी कि भांकरोटा निवासी ज्वेलर परिवार की 50 साल की महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब 4 साल तबीयत खराब होने पर उसकी मुलाकात मेडिकल स्टोर पर जयेन्द्र (27) से हुई। इस दौरान जयेन्द्र ने उनके घर में भूत-प्रेत का साया होने की बात कही। 

जयेन्द्र ने उससे कहा कि मैं तांत्रिक और पूजा कर इस समस्या को दूर कर दूंगा। 1 दिसम्बर 2018 को तांत्रिक उसके घर आया। इस दौरान उसने कहा कि पूजा नग्न होकर करनी पड़ेगी। जबकि महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया तो तांत्रिक ने छोटे बेटे की मौत होने का भय उसे दिखाया। इसके बाद महिला ऐसा करने को तैयार हो गई। तांत्रिक ने इस दौरान महिला को आंखे बंद करने को कहा। इस दौरान उसने गलत हरकत करते हुए अश्लील फोटो-वीडियो बन लिए।

अश्लील फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल कर  21 अप्रेल 2021 को आरोपी जयेन्द्र ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद जयेन्द्र ने महिला से कई बार में ब्लैकमेल कर 4.20 लाख कैश और सोने-चांदी के गहने ऐंठ लिए। बाद में तांत्रिक ने महिला की 25 वर्षीय बहू के साथ भी इस प्रकार से दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।