Manipur: असम राइफल्स के काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला, कई जवान हुए शहीद
Sat, 13 Nov 2021
| 
इंटरनेट डेस्क। मणिपुर में आज सेना के काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर कायरतापूर्ण हमला किया। खबरों के अनुसार, इस आतंकी हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर सहित 7 जवान शहीद हुए।
ये आतंकी घटना आज मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघट में हुई है। खबरों के अनुसार, आतंकियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर आईईडी अटैक किया है। इस हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी और बेटे की भी मौत हुई है।
कर्नल विप्लव त्रिपाठी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले निवासी है। मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने इस हमले की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर इस आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा कि हमले को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।