17 से 21 अक्टूबर के बीच होगी दिल्ली यूनिवर्सिटी की पीएचडी प्रवेश परीक्षा

 | 
r

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में परास्नातक दाखिला की प्रवेश परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। यह प्रवेश परीक्षा 17 से 21 अक्टूबर के बीच होगी। 

a

डीयू में परास्नातक के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में लगभग 12 हजार सीटें हैं। इसके तहत सत्र 2022-23 के लिए दाखिला होगा। इसके बारे में विस्तृत जानकारी इस वेबसाइट https://nta.ac.in/DuctExam के माध्यम से मिल जाएगी। 

f

इसके साथ ही छात्र 01140759000 पर फोन कर या या duet@nta.ac.in पर ई-मेल भेजकर अधिक जानकारी ले सकता है।