GK: गुरुत्वाकर्षण में अंतर के कारण 90 किलो का व्यक्ति किस ग्रह पर केवल 34 किलो का रह जाता है?

 | 
gK

सवाल 1: गुरुत्वाकर्षण में अंतर के कारण 90 किलो का व्यक्ति किस ग्रह पर केवल 34 किलो का रह जाता है?
जवाब: मंगल ग्रह पर 

सवाल 2:  विज्ञान की किस विधि के आधार पर जहर को पेनकिलर दवा में बदला जा सकता है?
जवाब: टॉक्सिनीरिंग विधि

सवाल 3: केंद्र सरकार में सर्वोच्च शासकीय अधिकारी कौन होता है ? 
जवाब: भारत के मंत्रिमंडल सचिव 

सवाल 4: राज्य सरकार में सर्वोच्च शासकीय अधिकारी कौन होता है?
जवाब:  मुख्य सचिव

सवाल 5: किसके द्वारा पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप से अनुमोदित किया जाता है? 
जवाब: राष्ट्रीय विकास परिषद