GK: गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रण का उपयोग करते हैं?
Sat, 14 May 2022
| 
सवाल 1: कौनसा एकलौता खाद्य पदार्थ हजारों सालों तक खराब नही होता है?
जवाब: शहद
सवाल 2: किस कारण से पर्वतों का 15,000 मीटर से ऊंचा होना संभव नहीं है?
जवाब: धरती के गुरूत्वाकर्षण के कारण
सवाल 3: भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों के तहत राष्ट्रपति आपातकाल लागू कर सकता है?
जवाब: अनुच्छेद 352, 356 और 360
सवाल 4: कौनसे मुगल बादशाह ने 15 वर्ष निर्वासित होकर गुजारे थे।
जवाब: हुमायूं ने
सवाल 5: गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रण का उपयोग करते हैं?
जवाब: ऑक्सीजन तथा हीलियम