Jamia CUET admission: 26 सितम्बर को जारी हो सकती जामिया विश्विविद्यालय की पहली लिस्ट

जामिया यूनिवर्सिटी केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के आधार पर अंडर ग्रेजुएट कोर्से में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 26 सितंबर को जारी कर सकता है।
आपको बता दें कि यूजीसी ने एक टेंटेटिव शेड्यूल जारी किया था, जिसमें समयसीमा 26 सितंबर है। आपको बता दें कि डीयू, जेएनयू और जामिया समेत कई यूनिवर्सिटी इस बार सीयूईटी के आधार पर एडमिशन दे रहे हैं।
डीयू की 70 हजार सीटों पर इस बार सीयूईटी के माध्यम से दाखिला हो रहा है। पहली लिस्ट जारी होने के बाद 29 से 1 अक्टूबर तक एडमिशन होंगे। दूसरी लिस्ट 6 अक्टूबर को आएगी और 10-12 एडमिशन विंडो खुली रहेगी।
इसके बाद तीसरी लिस्ट 17 को आएगी और 20-21 तक एडमिशन होंगे। इसके बाद चौथी और खाली पड़ी सीटों के लिए 26 अक्टूबर को लिस्ट आएगी औक 28 से 31 तक एडमिशन ले सकते हैं। 3 अक्टूबर से क्लासेज शुरू हो जाएंगी।