राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की APRO भर्ती परीक्षा की आंसर-की, इस दिन तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं अभ्यर्थी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में रविवार को हुई सहायक जनसम्पर्क अधिकारी (एपीआरओ) भर्ती परीक्षा की आंसर-की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी की जा चुकी है। अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार, अभ्यर्थी को किसी सवाल या फिर जवाब में आपत्ति होने पर वह सौ रुपए का शुल्क देकर अपनी आपत्ति 30 अप्रैल से 2 मई तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान में 76 पदों के लिए सहायक जनसम्पर्क अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए 24 अप्रैल को राजधानी जयपुर में परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस भर्ती के लिए 6,698 अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन किया गया था। ये परीक्षा जयपुर में एक ही पारी में रविवार को आयोजित हुई थी। इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।