GK: किस जीव का खून पानी जैसा होता है? नहीं जानते बहुत से लोग
Thu, 18 Nov 2021
| 
सवाल 1: किस जीव का खून पानी जैसा होता है? नहीं जानते बहुत से लोग
जवाब: झींगा मछली का
सवाल 2: झींगा मछली का खून पानी के जैसा होता है, लेकिन बाहर निकलने के बाद वह ऑक्सीजन के साथ मिलकर किस रंग का हो जाता है?
जवाब: नीले रंग का
सवाल 3: किस वर्ष केन्द्रशासित प्रदेश अजमेर-मेरवाड़ का राजस्थान में विलय हुआ था?
जवाब: साल 1956 में
सवाल 4: कौनसी नदी से गणेश्वर सभ्यता का संबंध है?
जवाब: कांतली नदी से
सवाल 5: बिजोलिया किसान आन्दोलन में कौनसी जाति के किसान सबसे ज्यादा संख्या में शामिल हुए थे?
जवाब: धाकड़ जाति के