अभिनेता Mahesh Babu ने बॉलीवुड को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

इंटरनेट डेस्क। दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार अभिनेता महेश बाबू ने अभिनय के दम पर अपनी बादशाहत साबित की है। उन्हें अब किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। ये अभिनेता अब अभी फिल्म मेजर को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है।
उन्होंने सोमवार को अपने प्रोडक्शन वेंचर मेजर के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड को लेकर बड़ी बात कही है। अभिनेता महेश बाबू ने इस दौरान कहा कि मुझे खुशी है कि पूरे देश में तेलुगू फिल्मों के ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन के साथ ही भारतीय सिनेमा के मायने बदल गए हैं।
दक्षिण भारतीय अभिनेता महेश बाबू ने इस दौरान बताया दी कि मुझे हिंदी में बहुत सारे प्रस्ताव मिले, लेकिन मुझे लगता है कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता। इसी कारण मैं अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहता। तेलुगू सिनेमा से मुझे प्यार और स्टारडम मिला है, इसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।
इस दौरान महेश बाबू ने अपनी आगामी फिल्म मेजर के बारे में भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ये फिल्म साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है।