अभिनेत्री Tara Sutaria करने जा रही हैं सिंगिंग में डेब्यू, ये आठ खूबसूरत अभिनेत्रियों भी गा चुकी हैं गाना
Tue, 26 Jul 2022
| 
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की कई स्टार अभिनेत्रियां शानदार अभिनय के साथ ही गानों में अपनी आवाज भी दे चुकी हैं। इन्हीं अभिनेत्रियों में अब तारा सुतारिया भी शामिल होने जा रही हैं। वह जल्द ही अपनी आगामी एक विलेन रिटन्र्स में गाना गाने वाली हैं। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि कौन-कौन सी अभिनेत्रियों फिल्मों में गाना गा चुकी हैं।
रेखा: फिल्म- खूबसूरत, गाने: कायदा कायदा और सारे नियम तोड़ दो
सलमा आगा: फिल्म-निकाह, गाना- दिल के अरमान
श्रीदेवी: फिल्म- चांदनी, गाना-ओ मेरी चांदनी
जूही चावला: फिल्म-भूतनाथ, गाना-चलो जाने दो
श्रुति हासन: फिल्म-लक, गाना-आजमा-लक इज द
आलिया भट्ट: फिल्म-हाईवे, गाना- सूहा साहा
श्रद्धा कपूर: फिल्म: एक विलेन, गाना-तेरी गलियां
परिणीति चोपड़ा: फिल्म: मेरी प्यारी बिंदू, गाना माना के हम यार नही