Ajay Devgn की फिल्म फिल्म Runway 34 ने ईद पर भी टेक दिए घुटने, कर सकी केवल इतने करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Wed, 4 May 2022
| 
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 ने ईद के दिन भी बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेक दिए। केजीएफ चैप्टर 2 की मौजूदगी में ये फिल्म ईद के दिन चार करोड़ रुपए का भी बिजनेस नहीं कर सकी है। जबकि उम्मीद थी फिल्म ईद पर पांच करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो कर ही लेगी।
खबरों के अनुसार, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर ये फिल्म मंगलवार को शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से केवल 3.50 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही कर सकी है। फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को केवल 3.4 करोड़ रुपए की कमा सकी थी।
इसके बाद शनिवार और रविवार को क्रमश 5.1 करोड़ और 6.30 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 2.42 करोड़ रुपए ही था। इसके बाद ईद के दिन फिल्म के अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।