Birthday Special: भोजपुरी फिल्मों में देसी अंदाज में नजर आने वाली काजल राघवानी रियल लाइफ में हैं काफी ग्लैमरस

इंटरनेट डेस्क। भोजपुरी फिल्मों की स्टार अभिनेत्री काजल राघवानी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 20 जुलाई, 1990 को गुजरात में हुआ था। गुजरात में जन्म होने के बावजूद काजल राघवानी ने शानदार अभिनय के दम पर भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी विशेष पहचान बनाई है।
स्क्रीन पर भोजपुरी फिल्मों में देसी अंदाज में नजर आने वाली ये अभिनेत्री रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं। इंस्टाग्राम पर काजल राघवानी की कई ऐसी फोटोज हैं जिनमें वह बड़ी-बड़ी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती नजर आती हैं।
खबरों के अनुसार, काजल राघवानी अपनी एक फिल्म के लिए 20 से 25 लाख रुपए की फीस लेती हैं। उनकी गितनी भोजपुरी फिल्मों की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती है। वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज के कारण भी सुर्खियों में बनी रही हैं। इसी कारण तो इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इस अभिनेत्री को करीब 3 मिलियन फैन्स फॉलो करते हैं।