Birthday Special: इन सात फिल्मों में खलनायक बन दर्शकों को डरा चुके हैं Sanjay Dutt
Fri, 29 Jul 2022
| 
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 29 जुलाई, 1959 को मुंबई में हुआ था। संजय दत्त की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओंं में होती है। संजय दत्त बहुत सी फिल्मों में खलनायक की भूमिका भी निभा चुके हैं। आज आपको उन फिल्मों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन में वह खलनायक बन दर्शकों को डरा चुके हैं।
खलनायक
प्लान
अग्निपथ
वास्तव
पानीपत
केजीएफ 2
शमशेरा