Box Office Collection: रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने तीन दिनों में ही कर ली लगभग सवा सौ करोड़ रुपए की कमाई, इन बड़ी फिल्मों को पछाड़ा

इंटरनेट डेस्क। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ का पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर जलवा रहा है। ये पहले वीकेंड की कमाई के आधार पर शीर्ष दस फिल्मों में शामिल हो चुकी है। खबरों के अनुसार, पहले वीकेंड पर ही फिल्म ने सवा सौ करोड़ के करीब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
रणबीर कपूर की इस फिल्म ने पहले वीकेंड की कमाई के आधार पर संजू, टाइगर जिंदा है, पद्मावत, धूम 3, दंगल और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है। हिंदी संस्करण में रिलीज हुई फिल्मों में पहले वीकेंड पर सर्वाधिक कमाई का रिकॉर्ड कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ 2’ के नाम दर्ज है।
इसने पहले वीकेंड में 193.99 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म ब्रह्मास्त्र ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 36.42 करोड़ और शनिवार को 41.36 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। जबकि शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 44.80 करोड़ रुपए की बॉक्स ऑफिस कमाई की थी। ये फिल्म तीन दिनों में 122.58 करोड़ रुपए कमा चुकी है।