Box Office Collection: शिल्पा शेट्टी की फिल्म निकम्मा की खराब शुरुआत, पहले दिन कर सकी केवल इतना बिजनेस

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘निकम्मा’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। भाग्यश्री के बेटे अभिनन्यु दसानी, शर्ले सेतिया और शिल्पा शेट्टी स्टारर इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी नहीं रही है। रिलीज से पहले जमकर प्रमोशन होने के बाद भी ये फिल्म सिनेमाघरों में अपना प्रभाव नहीं दिखा सकी।
आपको जानकार हैरान होगी कि फिल्म निकम्मा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1 करोड़ का भी बिजनेस भी नहीं कर सकी। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि फिल्म पहले दिन केवल 51 लाख का बिजनेस ही कर सकी है। हालांकि वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है। गौरतलब कि अभिमंयु इससे पहले साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द को दर्द’ नहीं में होता से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।