Box Office Collection: फिल्म शमशेरा को नहीं मिली दमदार ओपनिंग, पहले दिन किया केवल इतने करोड़ का बिजनेस

इंटरनेट डेस्क। जयेशभाई जोरदार और सम्राट पृथ्वीराज के बाद शमशेरा भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग नहीं कर पाई है। ये इस साल रिलीज हुईं यशराज फिल्म्स की तीसरी फिल्म है जिसे बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन दमदार ओपनिंग नहीं मिली है।
खबरों के अनुसार, रणबीर कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बमुश्किल दहाई करोड़ के अंकों को छू सका है। फिल्म शमशेरा ने रिलीज के पहले दिन केवल 10.30 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया। इस फिल्म को करीब 150 करोड़ रुपए के बजट से बनाया गया था। भारत में 4350 और विदेश में 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म शमशेरा का वीकेंड पर कलेक्शन बढऩे की संभावना है।
शमेशरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भूल भुलैया 2 (14.11 करोड़), बच्चन पांडे (13.25 करोड़ रुपये) और सम्राट पृथ्वीराज (10.70 करोड़) से भी कम रहा है। फिल्म शमशेरा में संजय दत्त का भी शानदार अभिनय देखने को मिला है।