Box office collection: रिलीज के 20वें दिन केजीएफ चैप्टर 2 ने तोड़ा बाहुबली 2 का ये बड़ा रिकॉर्ड
Wed, 4 May 2022
| 
इंटरेनट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अजय देवगन की रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 की मौजूदगी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का जलवा बरकरार है। ईद पर दोनों ही फिल्में केजीएफ चैप्टर 2 के सामने फीकी ही रही हैं।
केजीएफ चैप्टर 2 ने ईद पर रिकॉर्ड कमाई की है। इस फिल्म ने मंगलवार को अपने रिलीज के 20वें दिन सभी भाषाओं को मिलाकर करीब 14 करोड़ रुपए कमा डाले। इस दिन केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी संस्करण ने शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक लगभग आठ करोड़ रुपए कमाए हैं। ये एक नया रिकॉर्ड है।
इससे पहले हिंदी में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में रिलीज के 20वें दिन सर्वाधिक कमाई करने का रिकॉर्ड फिल्म बाहुबली 2 के नाम दर्ज था। साल 2017 में रिलीज के 20वें दिन इस फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।