Net Worth: इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अभिनेता महेश बाबू, जानकर उड़ जाएंगे होश

इंटरनेट डेस्क। दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार अभिनेता महेश बाबू इन दिनों बॉलीवुड को लेकर दिए गए अपने बयान के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में महेश बाबू ने कहा था कि बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता, इसी कारण मैं हिंदी फिल्मों में काम करके अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहता हूं।
आज हम आपको महेश बाबू की कुल संपत्ति के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। केवल 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साउथ सिनेमा में कदम रखने वाले महेश बाबू आज 32 मिलियन डॉलर यानी 244 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। वह एक फिल्म के लिए 50- 55 करोड़ रुपए फीस वसूल करते हैं। खबरों की मानें तो उन्होंने अब एक फिल्म के लिए 80 करोड़ तक की मांग की है।
महेश बाबू लग्जरी गाडिय़ों के भी शौकीन हैं। उनके पास टोयोटा लैंड कू्रजर वी8, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 730 एलडी, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 450, ऑडी ए8एल जैसी बहुत सी महंगी गाडिय़ां हैं। शानदार अभिनय के दम पर आज उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी विशेष पहचान बना ली है। उनकी गिनती आज स्टार अभिनेताओं में होने लगी है।