अब इस बात को लेकर दुखी हुई बॉलीवुड अभिनेता Ranbir Kapoor, कही ये बात

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म शमशेरा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वह इस फिल्म के माध्यम से दमदार रोल में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
फिल्म से इस बॉलीवुड अभिनेता का लुक सभी के सामने आ चुका है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। रणबीर सिंह स्टारर ये फिल्म इसी साल 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसी बीच रणबीर सिंह को अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर की याद आई है।
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर को अब ये दुख है कि उनके पिता इस फिल्म को देखने के लिए उनके साथ नहीं हैं। खबरों के अनुसार, रणबीर ने इस फिल्म को लेकर कहा कि उनके पिता आज जिंदा होते तो वह उन्हें इस अंदाज में देखकर बहुत खुश होते। फिल्म शमशेरा में रणबीर के साथ ही संजय दत्त और वाणी कपूर भी अपने अभिनय का जलवा दिखाते नजर आएंगे। फिल्म में रणबीर को एक डकैत का रोल निभाते हुए नजर आएंगे।