नवाज ने छोटे रोल्स करने पर रिएक्ट करते हुए कहा कि कोई 25 करोड़ दे तो भी ना करूं !

बॉलीवुड सुपरस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काफी मुश्किलों और संघर्षों के बाद फिल्मों में शोहरत हासिल की है। नवाजुद्दीन ने पहले फिल्मों में कई सारे छोटे-छोटे डॉल्स अदा किए जब बाद में गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म से उन्हें शोहरत मिली तो उनके कई सारी फिल्मों में किए गए छोटे छोटे रोल्स को बाद में पहचाना गया। एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब एक बड़ा नाम कमा चुके हैं और अब उनकी प्रतिभा के हिसाब से फिल्में लिखी जाती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नवाज सिद्दीकी ने किस बारे में बात करते हुए कहा कि अब उन्हें अगर छोटे फिल्मों में काम करने को कहा जाए तो वो नही करेंगे।
* एक समय होता था जब में कार्य था छोटे रोल्स :
एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मैंने अपने करियर में कई सारे फिल्मों में काम किया और जिनमें मैंने छोटा रोल भी प्ले किया। लेकिन वह एक समय हुआ करता था और ये अब यह बहुत हो चुका है अब तो कोई अगर मुझे 25 फरवरी पर भी देंगे तो भी मैं छोटा रोल्स अदा नही करूंगा। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि पैसा और शोहरत किसी भी इंसान की मेहनत का बायप्रोडक्ट होता है।
* सिद्दीकी ने कहा की मेहनत करो शोहरत आप भागेगी पीछे :
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा कि अगर आप पूरी मेहनत से काम करते हैं तो शोहरत अपने आप आपके पीछे-पीछे आने लगेगी आपको अपना काम करते रहने की तरफ पूरा ध्यान देना है। और मेरा ऐसा मानना है कि आप खुद को इतना उल्टा कर लो जी पैसा और शोहरत आपके गुलाम बन जाए और अपने आप आपके पीछे भागने लगे।
* नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने की कैरेक्टर्स की गहराइयों पर बात :
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने कैरेक्टर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि यह तो हर कलाकार पर निर्भर करता है कि आखिर वह किस तरह का रोल्स प्ले करना चाहता है। आप अपने हर एक रोल को बहुत खास बना सकते हैं जबकि उसी किरदार को हो सकता है कोई एक उस तरह प्ले ना कर पाए। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मैं अपने कैरेक्टर को लेकर हमेशा ऐसा सोचता हूं कि मैं उसे और बेहतर कर सकता हूं। अगर बात वर्कफ्रंट की की जाए तो एक्टर के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स है। फैंस को एक्टर की बड़ी फिल्मों का इंतजार हमेशा से रहता है उनकी दो फिल्में रिलीज हो चुकी है। और उनकी इन फिल्मों को साल 2023 में रिलीज किया जा सकता है।