सलमान खान की इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी Shahnaz Gill!

इंटरनेट डेस्क। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर और अभिनेत्री शहनाज गिल की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। बिग बॉस 13 का हिस्सा बन चुकी इस अभिनेत्री को लेकर अब बड़ी खबर आ रही है। खबर ये है इस अभिनेत्री का अब बॉलीवुड में भी अभिनय का जलवा देखने को मिलने वाला है।
खबरों के अनुसार, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री शहनाज के हाथ बड़ी फिल्म लग गई है। उन्हें अब बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म में काम करने का मौका मिला है। वह फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में अपने अभिनय का जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी।
इस फिल्म में बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म में आयुष शर्मा को अभिनय करने का मौका मिला है। खबरों की मानें तो इस फिल्म में शहनाज को आयुष के अपोजिट कास्ट किया गया है। हालांकि अभी तक इस संबंध में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।