फिल्म इमरजेंसी में पूर्व पीएम Atal Bihari Vajpayee का किरदार निभाएगा ये अभिनेता, सामने आया पहला लुक

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस फिल्म में वह देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। अब फिल्म इमरजेंसी से देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार सामने आ गया है। इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े निभाएंगे।
बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने अपना पहला लुक शेयर किया है। श्रेयस तलपड़े ने फिल्म से अपने पहले लुक के साथ ही पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता को भी शेयर किया है।
उन्होंने लिखा कि बाधाएं आती हैं आएं
घिरें प्रलय की घोर घटाएं,
पावों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
निज हाथों में हंसते-हंसते,
आग लगाकर जलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।
गौरतलब है कि प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म इमरजेंसी में बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री कंगना रनौत एक्ट्रेस होने के साथ वह फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं।