दिग्गज सिंगर Daler Mehndi को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये है मामला

इंटरनेट डेस्क। दिग्गज सिंगर दलेर मेहंदी को लेकर बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि इस पंजाबी सिंगर को मानव तस्करी (कबूतरबाजी) मामले में पटियाला पुलिस की ओर से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है।
खबरों के अनुसार, एडिशनल सेशन जज पटियाला कोर्ट ने सिंगर दलेर मेहंदी को बड़ा झटका देते हुए उनकी दो साल की सजा को बरकरार रहा है। मानव तस्करी (कबूतरबाजी) मामले में बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी के खिलाफ वर्ष 2003 में मामला दर्ज हुआ था।
इस मामले में निचली अदालत की ओर से दलेर मेहंदी को दो वर्षों की साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद दलेर मेहंदी ने अपने वकील के माध्यम से एडिशनल सेशन जज कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। गौरतलब है कि बॉलीवुड की कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दे चुके दलेर महंदी और उनके भाई शमशेर पर लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजकर मोटी रकम लेने का आरोप लगा लगा था।