जब आमने सामने आए कार्तिक-दीपिका, तो हो गया कुछ ऐसा, वायरल हो रहा वीडियो

बॉलीवुड के कार्तिक आर्यन का नाम आते ही फैंस कार्तिक की एक झलक पाने को बेताब हो जाते है और कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के सुपरस्टार की रेस में आगे चल रहे है जो हिट फिल्म देने में अब माहीर हो चुके है और बात जब दीपिका पादुकोण की आता है तो फैंस दीपिका की एक झलक को तरस उठते है एक बार फिर एक अवॉर्ड नाइट के दौरान दीपिका और कार्तिक जब आमने सामने आए तो दोनों की तस्वीर वायरल हो गई क्योकि फैंस ने जब दोनों को एक साथ देखा तो दंग रह गए दोनों ने एक साथ कई पोज दिए और एक दूसरे को देखकर स्माइल भी की ये वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है।
तबा दें रेड कार्पेट पर कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण ने बड़ी स्माइल के साथ वेलकम किया और दोनों ने फिर पैपराजी को जमकर पोज दिए और वीडियो वायरल हो गया बता दें दोनों फिल्म करने की चर्चा भी तेज हो गई है और वीडियो इस व्कत वायरल हो रहा है बता दें वीडियो वायरल होते ही फैंस भी इस वीडियो पर अपवने जमक कमेंट कर रहे है और वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है बता दे बातें कार्तिक जल्द ही आशिकी 3 में नजर आने वाले है लेकिन क्या इस फिल्म की हीरोइन दीपिका होगी ये कहा नहीं जा सकता है लेकि इस बीच वीडियो वायरल है।
लेकिन एक साथ रेड कार्पेट पर दीपिका और कार्तिक आर्यन की इन तस्वीरों ने खूब तारीफ लूट ली है औऱ वीडियो जमकर वायरल हो भी हो रहा है तस्वीर पर फैंस अपना जमकर प्यार लूटा रहे है और वीडियो पर जमकर फंस कमेंट भई कर रहे है बता दें दोनों ने अब तक एक साथ कोई स्क्रीन शेयर नहीं की है देखना ये है क्या आशिकी 3 की हीरोइन दीपिका होगी।