Box Office Collection: जवान ने वर्ल्डवाइड छुआ 600 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा

 | 
Image Credits: abplive

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म जवान ने बहुत ही कम समय में कमाई का बड़ा आंकड़ा छू लिया है। खबरों के अनुसार, 07 सितंबर को प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

एटली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। देश में भी ये फिल्म करीब 345 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। इस वीकेंड तक इस फिल्म के भारत में पांच सौ करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है। 

गौरी खान और शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म जवान को प्रोड्यूस किया गया है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा का भी शानदार जलवा देखने को मिला है।