Box Office Collection: शाहरुख खान की जवान तोड़ेगी गदर 2 का कमाई का रिकॉर्ड! चार दिनों में ही कर लिया है इतना बिजनेस

 | 
Image Credits: aajtak

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर और एटली के डायरेक्शन में बनी एक्शन एंटरटेनर फिल्म जवान का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है। रविवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए 81 करोड़ रुपए बिजनेस किया है।

जवान ने देश में  75 करोड़ की ओपनिंग की थी। इसमें 65.5 करोड़ हिंदी और बाकी तमिल और तेलुगु वर्जन से अर्जित किएथे। शुक्रवार को 53.23 करोड़ और शनिवार को 77.83 करोड़ का का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस फिल्म ने किया।

शाहरुख खान की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढक़र अब लगभग 287 करोड़ रुपए हो गया है। ये फिल्म आज यानी रिलीज के पांचवें दिन तीन सौ करोड़ के क्लब मेंं शामिल हो जाएगी। जवान जिस प्रकार से बॉक्स ऑफिस पर अभी कमाई कर रही है, उसे देखते हुए तो ये फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस फिल्म के पहले हफ्ते के आखिर तक सनी देओल की ‘गदर 2’ के 500 करोड़ के रिकॉर्ड को तोडऩे की उम्मीद है।