अब इस फिल्म में अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगे Ranbir Kapoor, 1 दिसंबर को होगी रिलीज

 | 
Image Credits: News18

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का अब आगामी समय में फिल्म एनिमल में अभिनय का जलवा देखने को मिलेगा, जो 01 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे। 

निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म एनिमल का टीजर रणबीर कपूर के बर्थ डे के अवसर पर 28 सितंबर को जारी किया जाएगा। इसके साथ ही फिल्म एनिमल से रणबीर कपूर का नया लुक भी प्रशंसकों के सामने आ चुका है। न्यू लुक में बॉलीवुड का ये स्टार अभिनेता गॉगल्स लगाए और सिगरेट पीते हुए नजर आ रहा है। 

उन्होंने बतया कि फिल्म एनिमल 01 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने शानदार अभिनय के दम पर अपनी विशेष पहचान बना ई है। उनकी गितनी भी स्टार कलाकारों में होती है।