Job News: 30 जनवरी तक करें आवेदन, आर्मी स्कूल में निकली TGT PGT ke पदो पर निकली भर्ती !

आर्मी पब्लिक स्कूल, बोलारम की ओर से टीजीटी और पीटीजी टीचर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. आर्मी पब्लिक स्कूल, बोलारम ने टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 63 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू चालू है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले योजना इच्छुक उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट apsbolarum.edu.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आइए इस लेख के माध्यम से जानता है इस वैकेंसी के बारे में विस्तार से -
* इन पदों पर होनी है भर्ती :
1. PGT Teacher के - 15 पद
2. TGT Teacher के - 25 पद
3. PRT Teacher के - 23 पद
* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पीजीटी के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पीजी और कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड होना चाहिए. टीजीटी के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और और कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड होना चाहिए. वहीं, पीआरटी के ग्रेजुएशन और बीएड या डीएलएड या बीएलएड होना चाहिए।
* इन तिथियों का रखें खास ध्यान :
1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 3 जनवरी 2023
2. आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 जनवरी 2023
* इस तरह करें आवेदन :
1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट apsbolarum.edu.in पर जाएं।
2. इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर latest vacancy के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद APS Bolarum Vacancy 2023 के लिंक पर जाएं।
4. अब यहां से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
5. इसी बाद आवेदन फॉर्म की प्रिंट लेकर अच्छे से भरें।
6. अब इसके बाद आवेदन के साथ डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करें।
7. अंत में आवेदन फॉर्म डाक द्वारा भेजें।