Job News: बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी आर्मी में इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, इतनी होगी सैलेरी !

इंडियन आर्मी में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. Join Indian Army की ओर से Short Service Commission के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 93 पदों पर भर्ती की जाएगी। आर्मी के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में दाखिले के लिए यह परीक्षा होती है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य इच्छुक उम्मीदवारों को Indian Army की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इस वेकेंसी के बारे में विस्तार से -
* किसके लिए कितने पद :
1. पुरुष उम्मीदावरों के लिए - 61 पद
2. महिलाओं के लिए कुल - 32 पद
* आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्र भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. नॉन टेक्निकल के लिए बीई या बीटेक की डिग्री वाले आवेदन के पात्र हैं।
* आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा :
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. आर्मी की विधवाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल रखी गई है. उम्र की गणना 01 अक्टूबर 2023 के आधार पर की जाएगी।
* इन तिथियों का रखें खास ध्यान :
1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 11 जनवरी 2023
2. आवेदन करने की अंतिम तिथि - 09 फरवरी 2023
* इस तरह करें आवेदन :
1. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर New Notification के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब इसके बाद Short Service Commission Technical के लिंक पर जाएं।
4. इसके बाद अगले पेज पर मांगी गई सभी आवश्यक डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
5. अब आप रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
6. अंत में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
* इस तरह होगी चयन प्रक्रिया :
इंडियन आर्मी Short Service Commission कोर्स में उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा. इसमें शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को SSB Interview और Medical Exam के माध्यम से सेलेक्ट किया जाएगा।