BEAUTY TIPS: नहाते वक्त ना करें ये गलती, नहीं तो चेहरा और स्किन पर होंगे ये प्रभाव

कई बार ऐसा होता है कि नहाते वक्त आप कुछ ऐसी गलती कर बैठते है कि वो स्ट्रोक का कारण बन जाती है ऐसे में आज आपको हम नहाने से जुड़ी कुछ बाते बताएंगे जो आपको याद रखना बेहद जरुरी है
सिर पर सीधा पानी डालना
कहत है कि अगर आप नहाते वक्त सिर पर सीधा पानी डालते है तो ये स्ट्रोक का कारण बन सकता है आप ऐसी गलती ना करें नहाते समय हमेशा पहले पैरों पर पानी गिराना चाहिए।
टावल को ना धोना
अगर आप नहाते के बाद इस्तेमाल होने वाले टावल को नहीं धोते हैतो आप गंदगी के चलते स्किन समस्या से जुझ सकते है और आपके शरीर पर दाने र रेशेज हो सकते है।
गलत साबुन
अगर आप नहाने में गलत साबुन का इस्तेमाल करते है तो भी ये आपके लिए मुश्किल हो सकता है जो आपके स्किन को ड्राई कर सकता है और आपको नेचुरलग्लो खत्म कर सकता है।
ज्यादा गर्म पानी
अगर आप नहाने में ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करतेहै तो ये आपके शरीर पर रैशेज और ड्राई बना सकते है हमेशा नॉर्मल पानी से ही नहाना चाहिए