Fashion Tips: लोहड़ी पर पंजाबी ट्रेडिशनल लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए फॉलो करें ये फैशन टिप्स !

 | 
aaa

हमारे देश में लोहड़ी का त्यौहार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है लोहड़ी का त्यौहार हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है ना होली के इस खास मौके पर शाम के समय अलाव जलाया जाता है और नाच गाकर ढोल बजाकर इस त्यौहार को सेलिब्रेट किया जाता है लोहड़ी के दौरान रेवड़ी और मूंगफली आदि लोगों में बांटे जाते हैं और खाया जाता है लोहड़ी के खास मौके पर अधिकतर महिलाएं पंजाबी ट्रेडिशनल लुक कैरी करती है अगर आप भी इस बार लोहड़ी के मौके पर पंजाबी ट्रेडीशनल लुक मैं खूबसूरत देखना चाहती है तो इसके लिए आप यह आसान टिप्स फॉलो कर सकते हैं आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में -

ss
* पटियाला सूट करे कैरी :

लोहड़ी के त्यौहार पर पंजाबी ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप पटियाला सूट कैरी कर सकती है पटियाला सूट की सलवार में सामान्य सूट की तुलना में ज्यादा घूम होती है। इस बार आप ब्राइट कलर का पटियाला सूट कैरी कर सकती है या फिर आप ऑरेंज ग्रीन कलर का भी चयन कर सकती है यह सूट आपको एक परफेक्ट पंजाबी लुक देने में मदद करेंगे।

sss
* फुलकारी दुपट्टा जरूर करें कैरी :

इस बार लोहड़ी के खास त्योहार पर आप पटियाला सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा जरूर कैरी करें फुलकारी दुपट्टा प्लेन सूट पर काफी अच्छा लगता है इस दुपट्टे की एंब्रॉयडरी बहुत ही अनोखी होती है। आपको बता दें कि इस तरह के फुलकारी दुपट्टे सिंपल सूट पर भी बहुत ही खूबसूरत लगते हैं क्योंकि इस दुपट्टे पर धागों का काम किया जाता है और इन फुलकारी दुपट्टा को अधिकतर महिलाएं काफी ज्यादा पसंद करती हैं।

ss
* परांदा :

लोहनी जैसे खास दिन पर आप अपने बालों को खूबसूरत स्टाइल देना चाहती है और हेयर एक्सेसरीज केरी करना चाहती है तो आप अपने बालों में परांदा जरूर लगाएं इसको लगाने से आपको ट्रेडिशनल लुक मिलेगा। आप अपने बालों को चोटी में बांधकर इसका इस्तेमाल कर सकती है इसको लगाने से आपकी छोटी और ज्यादा लंबी नजर आती है और आप का लुक और ज्यादा खूबसूरत लगने लगता है।

ss
* एक्सेसरी करे कैरी :

लुक चाहे कोई सा भी हो एक्सेसरीज आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस बार ना होली के पर्व पर आप एक्सेसरीज के लिए हेवी झुमके कैरी कर सकते हैं इसके अलावा आप चूड़ियां और टीका भी तेरी कर सकती है क्योंकि इस तरह के रूप में आप बहुत ही खूबसूरत नजर आने वाली है। इस ज्वेलरी के अलावा आप ऑक्सिडाइज्ड एक्सरसाइज भी कैरी कर सकते हैं।