Fashion Tips: विंटर से लेकर लॉन्ग ड्रेस में स्टाइलिश लुक पाने के लिए सान्या मल्होत्रा के लुक से ले टिप्स !

 | 
sss

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के बारे में आप सभी अच्छी तरह जानते होंगे क्योंकि एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा एक बढ़िया एक्टर होने के साथ-साथ एक बढ़िया फैशन आईकॉन भी है। एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अपने स्टाइलिश और फैशनेबल अंदाज के लिए फैंस के बीच छाई रहती है। एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा पैंटसूट से लेकर लॉन्ग ड्रेस हर लुक में कहर बरपाती है। स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप भी सान्या मल्होत्रा के लुक्स से टिप्स ले सकती है। आइए जाते है सान्या के लुक्स के बारे में विस्तार से -

ss
* देखा जाता है कि गर्ल्स में पैंट शर्ट का लुक भले ही पुराना हो चुका है लेकिन सान्या मल्होत्रा ने अपने इस लुक में इनको अलग ही अंदाज में कैरी किया हुआ है। सान्या मल्होत्रा के ब्लैक ओवरकोट वाले इस लुक को आप भी सर्दियों में ट्राई कर सकती है। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक में कॉन्टर्ड चिक्स और आंखों पर मस्कारा लगाया है। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए सान्या मल्होत्रा ने अपने होठों को ग्लॉसी शेड दिया हैं 

sss
* एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का यह लोग भी काफी हॉट है। अपने इस लुक में एक्ट्रेस ने ब्लू ड्रेस लुक कैरी किया हुआ है अपने इस लुक में एक्ट्रेस में नेचुरल मेकअप किया हुआ है और अपने कानों में झुमके पहने हुए हैं। सान्या मल्होत्रा के  कर्ली हेयर उन्हें फैंस का ऑलटाइम फेवरेट बनाते हैं उनके इस लुक को आप भी रीक्रिएट कर सकती है। 

ss
* सान्या मल्होत्रा ने फिल्म फेयर 2022 में गोरी और नैनिका का डिजाइन किया हुआ मरून कलर का गाउन कैरी किया था। अपने इस बोल्ड लुक में एक्ट्रेस ने मेकअप भी शानदार किया। सान्या ने बोल्ड विंग्ड आइलाइनर, कॉन्टर्ड चिक्स और न्यूड शेड लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है।

ss
* अपने इस लुक में सानिया मल्होत्रा ने वाइट सूट कैरी किया हुआ है जिसमें सान्या किसी खूबसूरत बला से कम नहीं लग रहीं है। सान्या के इस वाइट जंपसूट लुक को आप ऑफिस में ट्राई कर सकती है। अपने इस लुक को सान्या ने शानदार मेकअप और गोल्डन रिंग्स को कैरी करके कंप्लीट किया है।