Rate hiked: महिंद्रा की इन दो गाड़ियों को खरीदना हुआ महंगा

 | 
r

अगर आप महिंद्रा की इन पॉपुलर एसयूवी को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इन दोनों गाड़ियों की कीमतों में कंपनी ने इजाफा कर दिया है। जानकारी के अनुसार थार और एक्सयूवी700 को खरीदना अब महंगा हो गया है। कंपनी ने थार की की कीमत में 28000 रुपए तक की और एक्सयूवी की कीमत में 37,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इस साल दोनों एसयूवी की कीमत में यह तीसरी वृद्धि है। महिंद्रा एसयूवी की मांग में वृद्धि और बढ़ती लागत बढ़ोतरी का कारण बनी है।

f

महिंद्रा एक्सयूवी700 के पेट्रोल वेरिएंट के लिए कीमतों में 22,000 रुपये से 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमतों में 20,000 रुपये से 37,000 रुपये के बीच बढ़ोतरी की गई है। इसके एडब्ल्यूडी लक्जरी 7-सीटर टॉप-स्पेक AX7 वेरिएंट पर की कीमत 37000 रुपए और AX3 एमटी 5-सीटर की कीमत में 20000 रुपए का इजाफा किया गया है।

r

थार को हाल ही में हल्का अपडेट मिला है। यह दो ट्रिम्स - AX (O) और LX में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। टॉप-स्पेक एलएक्स एटी हार्ड टॉप पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 7,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अन्य सभी पेट्रोल वेरिएंट अब 6,000 रुपये महंगे हो गए हैं।