Travel Tips: आप भी आईलैंड घूमने का कर रहे हैं प्लान तो इन जगहों अपने डेस्टिनेशन लिस्ट में शामिल !

 | 
dd

इस बात को हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि घूमने का शौक सभी को होता है और अगर बात आईलैंड घूमने की की जाए तो आईलैंड घूमने का शौक सभी को होता है लोग अक्सर छुट्टियों के दौरान आईलैंड घूमने जाना पसंद करते हैं अगर आप भी इस बार वेकेशंस के दौरान आईलैंड घूमने के लिए प्लान कर रहे हैं और आप जगह को लेकर कंफ्यूज है तो इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कुछ आईलैंड के बारे में जहां पर आप घूमने का प्लान कर सकते हैं आइए जानते हैं इन खूबसूरत आईलैंड के बारे में -


* सैंटोरिनी आईलैंड :

aa

इस बार वैकेशन के दौरान आईलैंड घूमने के लिए सैंटोरिनी आईलैंड का प्लान कर सकते हैं। बी टीउन सेलेब्स की भी पहली पसंद है ग्रीस का सैंटोरिनी आईलैंड। साल 2023 में आप भी इस आईलैंड को अपनी ट्रेवल लिस्ट में जरूर शामिल करें। यहां के खूबसूरत नजारे आपका मन मोह लेंगे। 

 
* Palawan आईलैंड :

आईलैंड घूमने के लिए आप इस बार फिलीपींस के Palawan आईलैंड का प्लान कर सकते है। ये आईलैंड किसी सीनरी से कम नहीं है थाईलैंड की सुंदरता आप का मन मोह लेगी। इस आईलैंड के रॉक्स और ब्लू वाटर इस जगह की सुंदरता को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम करता है।


* बाली :

अगर आप भी इस बार अपनी छुट्टियों को किसी आईलैंड पर जाकर बिताना चाहते हैं तो आप अपने परिवार के साथ बाली आइलैंड पर जाने का प्लान कर सकते हैं। इंडोनेशिया में स्थित बाली आईलैंड पूरी दुनिया भर में जाना जाता है यहां पर लोग अपनी छुट्टियां बिताने के लिए और अपनी छुट्टियों में एंजॉय करने के लिए काफी ज्यादा संख्या में आते हैं


* हैवलॉक आईलैंड :

aa

आईलैंड घूमने के लिए आप इस बार भारत के अंडमान में स्थित हैवलॉक आईलैंड का प्लान कर सकते हैं। इस आईलैंड पर आपको व्हाइट सैंड और तमाम बीच देखने को मिलेंगे। छुट्टियों के दौरान अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करने के लिए यह एक बहुत ही बेहतरीन जगह है।