Travel Tips: इस बार घूमने के लिए उत्तराखंड नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश की इन जगहों का करें प्लान !

सर्दी के मौसम में अक्सर देखा जाता है कि लोग छुट्टियों के दौरान घूमने का प्लान बनाता है। अधिकतर लोगों की घूमने के लिए ट्रैवल लिस्ट में हिमाचल प्रदेश का नाम जरूर शामिल होता है। इस बार आप सर्दियों की छुट्टियों में घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश का प्लान कर सकता है। हिमाचल प्रदेश में कुछ ऐसी खास जगह मौजूद है जहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकता है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं हिमाचल प्रदेश की उन खास लोगों के बारे में जहां पर आप को इस बार घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। आइए जानते है -
* स्पीति घाटी :
इस बार आप हिमाचल प्रदेश की ट्रिप के दौरान स्पीति घाटी घूमने जरूर जाए यह घाटी चारों और हिमालय से गिरी हुई है। यहां पर बर्फ की चादर में ढके पहाड़ आपका मन मोह लेंगे। इस जगह की खूबसूरती टूरिस्टो को अपनी तरफ आकर्षित करती है। इस जगह की घुमावदार सड़कें और ठंडा रेगिस्तान आपको खूब पसंद आने वाला है।
* धर्मशाला :
हिमाचल प्रदेश में मौजूद धर्मशाला भी एक बहुत ही चर्चित पर्यटन स्थल है। इस जगह की सुंदरता यहां पर आने वाले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है। हिमाचल प्रदेश की यह जगह दलाई लामा का पवित्र जगह मानी जाती है अगर आप भी भीड़भाड़ से दूर शांति से अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं तो आप इस बार धर्मशाला जाने का प्लान कर सकते हैं।
* शिमला और मनाली :
तो रिश्तो के बीच में हिमाचल प्रदेश की शिमला और मनाली जगह जी काफी लोकप्रिय हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं मानी जाती है यह की ट्रिप के दौरान आप एडवेंचर एक्टिविटीज और प्रकृति के सुंदर नजारों का लुफ्त उठाने के साथ-साथ यहां के स्वादिष्ट होने का भी मजा ले सकते हैं।
* कसौली :
अगर आपको भी एडवेंचर एक्टिविटीज का शौक है तो इस बार आप हिमाचल प्रदेश में स्थित कसौली की ट्रिप का प्लान कर सकते हैं यह जगह आपको बहुत पसंद आने वाली है इस जगह की ट्रिप के दौरान आप ट्रैकिंग, कैम्पिंग और राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते हैं इस जगह का वातावरण भी बहुत शांत है। यह खूबसूरत पर्यटन स्थल लोगों को अपनी तरफ खूब आकर्षित करता है।