Travel tips: अगर आपको भी घूमना है गोवा तो जल्द बुक करें IRCTC का ये टूर पैकेज

 | 
o

अगर आप गोवा घूमना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए सस्ता और शानदार टूर पैकेज लाया है। इस टूर पैकेज में आपका रहना और खाना फ्री है। वैसे भी ऐसा कौन टूरिस्ट होगा जो अपने जीवन में एक बार GOA की सैर न करना चाहे. गोवा का नाम सुनते ही सैलानियों के जेहन में खूबसूरत समुद्र तट और वहां की नाइट लाइफ के दृश्य उभरने लगते हैं। 

o

गोवा में सैलानियों के घूमने से लेकर शॉपिंग करने तक बहुत-सी चीजें हैं। यहां आप सुकून से घूम सकते हैं और समुद्र तटों की सुंदरता को करीब से निहार सकते हैं। आइये जानते हैं IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में

a

GOA का यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है. इस टूर पैकेज में यात्री फ्लाइट के जरिए यात्रा करेंगे। यह टूर पैकेज नार्थ गोवा और साउथ गोवा को कवर करेगा। इस टूर पैकेज में यात्रा प्रारंभ हैदराबाद से होगी। ऐसे में हैदराबाद के जो भी यात्री गोवा देखना चाहते हैं, उनके लिए यह टूर पैकेज सबसे बेस्ट है। 

b

यह टूर पैकेज 24 नवंबर से शुरू होगा। इस टूर पैकेज में यात्रियों को गोवा फ्लाइट के जरिए ले जाया जाएगा और वापसी भी फ्लाइट से ही गोगी। यात्री इस टूर पैकेज के तहत थ्री स्टार होटल में ठहरेंगे और उनके खाने की व्यवस्था भी IRCTC करेगा।

r

अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो इस टूर पैकेज के जरिए 27,330 रुपये में गोवा घूम सकते हैं। अगर दो लोग यात्रा कर रहे हैं, तो इस यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति  21,455 रुपये देने होंगे।