Utility News: आरबीआई के रेपो दर में इजाफा किए जाने के बाद ICICI Bank ने उठाया ये बड़ा कदम, ग्राहकों पर पड़ेगा प्रभाव

 | 
icici

इंटरनेट डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दरों में इजाफा किए जाने के बाद अब निजी क्षेत्र के कर्जदाता आईसीआईसीआई बैंक ने बड़ा कदम उठाया है। इस बैंक की ओर से अब अपनी बाहरी बेंचमार्क लेंडिंग रेट में इजाफा किए जाने की घोषणा की है।

icici

खबरों के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक की ओर से अब अपनी बाहरी बेंचमार्क उधार दर को 40 बीपीएस से बढ़ाकर 8.10 प्रतिशत कर दिया गया है। यानी अब ढ्ढ-श्वक्चरुक्र 8.10 प्रतिशत हर साल होगा। बैंक की ये बढ़ोतरी बुधवार से ही प्रभावी हो गई है।

icici

आईसीआईसीआई बैंक के इस कदम का प्रभाव ग्राहकों पर सीधे तौर पर पड़ेगा। बाहरी बेंचमार्क उधार दरें (ईबीएलआर) वह मिनिमम ब्याज दर होती है, जिस पर कॉमर्शियल बैंकों द्वारा उधार दिया जाता है। इसी आधार पर उधार देयता की मासिक ईएमआई निर्धारित की जाती है।  गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से बुधवार को रेपो दरों में 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई थी।