Utility News : जयपुर में सोने-चांदी की कीमतों में फिर से आई तेजी, आज ये है भाव
Sat, 30 Jul 2022
| 
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा है। आज फिर से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। खबरों के अनुसार, आज जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में दस ग्राम सोने की कीमत में 100 रुपए और एक किलोग्राम चांदी की कीमत में दो सौ रुपए की तेजी आई है।
100 रुपए बढऩे से सोने की कीमत अब 53 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 22 कैरेट यानी जेवराती सोने की कीमत बढक़र अब 50,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। जबकि 18 कैरेट सोना 42,500 और 14 कैरेट सोना 34,400 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
वहीं चांदी की कीमत में 200 रुपए का इजाफा होने से ये 59,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, सोने-चांदी की कीमतों में आगे भी बदलाव होने की पूरी संभावना है।