Utility News : जयपुर में सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, आज ये है भाव

जयपुर। जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में पिछले दिनों से जारी गिरावट का दौर गुरुवार को थम गया है। खबरों के अनुसार, आज दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।
जयपुर के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में 100 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत में 200 रुपए प्रति किलो का इजाफा हुआ। सोने की कीमत आज 52,100 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच चुकी है। जबकि बुधवार को इसकी कीमत 52,000 रुपए प्रति दस ग्राम थी।
वहीं आज चांदी की कीमत 58,000 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच चुकी है। बुधवार को इसकी कीमत 57,800 रुपए प्रति किलो थी। जयपुर सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोना 49,900 रुपए, 18 कैरेट सोना 41,800 रुपए और 14 कैरेट सोना 33,600 रुपए प्रति दस ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, सोने-चांदी की कीमत में आगे भी बदलाव देखने को मिल रहा है।