Utility News: इस राज्य में कॉलेज में प्रवेश लेने पर छात्राओं को 25 हजार रुपए देगी सरकार, लॉन्च की ये योजना

इंटरनेट डेस्क। देश में लड़कियों की शिक्षा के लिए केंद्र और राज्य की सरकारों की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं। इसी प्रकार की एक योजना मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने शुरू की है।
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से अब लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 को लॉन्च किया गया है। इसके तहत प्रदेश की छात्राओं को कॉलेज की शिक्षा के लिए छूट और धनराशि की सहायता दी जाएगी। खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब ऐलान किया है कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लड़कियों को कॉलेज में प्रवेश लेने पर दो किश्त में 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही छात्राओं की फीस का खर्च भी सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
अच्छी बात ये भी कि छात्राओं के लिए अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों को भी सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी बुक का विमोचन और लाडली ई संवाद एप भी पेश किया।