Utility News: आरबीआई के इस कदम से महंगे होंगे होम, कार और व्यक्तिगत लोन! जानें

इंटरनेट डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के एक कदम से अब होम लोन, कार ऋण और व्यक्तिगत लोन वाले ग्राहकों को झटका लगने की संभावना बढ़ गई है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज रेपो दर में 40 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किए जाने का ऐलान किया है।
खबरों के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने अब जानकारी दी है कि केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर में 40 बीपीएस बढ़ाने के लिए मतदान किया है। इस कारण अब ये दर 4.4 प्रतिशत हो गई है। आरबीआई के इस कदम से होम लोन, कार ऋण और व्यक्तिगत लोन वाले ग्राहकों की ईएमआई बढऩे का अंदेशा हो गया है।
आरबीआई की ओर से जिस रेट पर कर्माियल बैंकों और अन्य बैंकों को लोन दिया जाता है उसे रेपो रेट बोला जाता है। अब रेपो रेट में इजाफा होने का मतलब है कि बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से महंगी दर पर ऋण दिया जाएगा। इसी कारण अब बैंकों द्वारा लोगों को दिया जाने वाला लोन भी अब महंगा हो सकता है।