Utility News: टैन कार्ड किस प्रकार होता है पैन कार्ड से भिन्न, जानें किस काम के लिए होता है जरूरी

इंटरनेट डेस्क। क्या आप टैन कार्ड के बारे में जानते हैं? नहीं तो आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि ये पैन कार्ड से किस प्रकार से भिन्न होता है। टैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी एक 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, जसका पूरा नाम Tax Deduction And Collection Account Number होता है।
टैक्स की कटौती या उसे जमा करने वाले लोगों द्वारा टैन कार्ड का उपयोग किया जाता है। सरल शब्दों में कहें तो टैन कार्ड टैक्स काटने वालों के लिए बनाया जाता है जबकि पैन टैक्स भरने वाले लोगों के लिए बनाया जाता है।
टैन कार्ड उन लोगों या कंपनी के लिए जरूरी होता है जो किसी काम के बदले पैसे देते हैं। उनकी जिम्मेदारी होती है कि वो टैक्स काटकर काम के बदले दूसरे को पैसा दें। बहुत सी कंपनियों ऐसा ही करती है। फॉर्म 49बी के माध्यम से आप टैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कार्ड के लिए आपको 62 रुपए का भुगतान करना होगा।