Utility News: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में हर माह दो हजार रुपए जमा करवाने पर मिलेंगे छह लाख रुपए से अधिक
Fri, 29 Apr 2022
| 
इंटरनेट डेस्क। लोग भविष्य के लिए कई प्रकार से निवेश कर पैसा जमा करते हैं। इसके लिए पोस्ट ऑफिस द्वारा समय-समय पर प्लान पेश किए जाते हैं। पोस्ट ऑफिस में निवेश को सबसे सुरक्षित माना जाता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस के पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसमें 7.10 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आप प्रति माह दो हजार रुपए जमा कर 15 साल बाद 6,31,135 रुपए प्राप्त कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 15 साल के बीच में पैसा नहीं निकला जा सकता है। इस स्कीम को 15 साल के बाद पांच-पांच वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है।
15 साल के लिए प्रति माह दो हजार रुपए का निवेश करने पर आपकी कुल 3,36,000 रुपए की राशि जमा होगी। ये राशि 2,71,135 रुपए के ब्याज के साथ 6,31,135 रुपए हो जाएगी।