Utility News: केन्द्र सरकार की इस योजना में फ्री में मिलता है पांच लाख रुपए तक इलाज, जानें कौन हैं पात्र

 | 
pm

इंटरनेट डेस्क। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ठीक से अपना इलाज करवाना भी बहुत ही मुश्किल होता है। इस प्रकार के लोगों के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं। 
इसी कड़ी में आज हम आपको आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे केंद्र सरकार की ओर से चलाया जा रहा है। इस योजना से कई राज्य सरकारें भी जुड़ चुकी हैं।

money

योजना से जुड़े व्यक्ति को पांच लाख रुपए तक का अपना मुफ्त में इलाज मिलता है। इस योजना के तहत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं।  योजना का लाभ केवल उन लोगों को मिलता है जिनके परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है, जिनके पास अगर कच्चा मकान है और जो भूमिहीन व्यक्ति है।

pm c

अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग के लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। दिहाड़ी मजदूर, ग्रामीण, ट्रांसजेंडर, निराश्रित और आदिवासी भी योजना का लाभ उठा सकते हैं।