Utility News: पंजाब नेशनल बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को दिया अब ये बड़ा तोहफा, एफडी पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज

 | 
pnb

इंटरनेट डेस्क। वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से अब वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया गया है। पीएनबी ने अब सीनियर सिटीजन्स वाली एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर इन लोगों को ये राहत दी है। यानी वरिष्ठ नागरिकों को अपनी एफडी पर पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। 

pnb

बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, सीनियर सिटीजन्स वाली एफडी की नई ब्याज दरें 13 सितंबर से लागू हो चुकी है। पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अब 2 करोड़ रुपए तक की एफडी की ब्याज दरों पर 0.30 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को  6.60 और अति वरिष्ठ नागरिकों को 6.90 प्रतिशत अधिकतम ब्याज दिया जा रहा है। 

pnb

सीनियर सिटीजन्स को 7 से 1111 दिन की परिपक्व अवधि के लिए 3.50 प्रतिशत से 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।  सुपर वरिष्ठ नागरिकों को अब सावधि जमा पर 7 से 1111 दिनों की परिपक्व अवधि के दौरान 3.80 प्रतिशत से 6.55 प्रतिशत ब्याज दरें मिलेंगी।