Utility News : बैंकों के खुलने के समय में हुआ बदलाव, आरबीआई ने उठाया बड़ा कदम

इंटरनेट डेस्क। अगर आपका बैंक में खाता है तो ये खबर आपके काम की है। खबर ये है कि अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बैंक खुलने के समय में बदलाव किया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इस कदम से अब ग्राहकों को बैंकों से जुड़े कामकाज को निपटाने के लिए ज्यादा समय मिलेगा।
खबरों के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब बैंकों के खुलने का समय सुबह नौ बजे से कर दिया है। आरबीआई की ओर से 18 अप्रैल 2022 से बाजार के कारोबारी समय में बदलाव किया है। इसके तहत अब बैंक सुबह 9 बजे से खुल रहे हैं। हालांकि बैंकों के बंद होने के समय में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है।
आरबीआई का ये नियम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित सात सरकारी बैंकों के साथ ही देश में 20 से अधिक निजी बैंक लागू होगा। आरबीआई के इस कदम से बैंक के ग्राहकों को अपने काम के लिए एक घंटा अतिरिक्त मिल सकेगा।