Utility News: होम और कार लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए आई ये अच्छी खबर, बैंक ऑफ बड़ौदा ने दी राहत
Wed, 4 May 2022
| 
इंटरनेट डेस्क। होम लोन और कार लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने इन ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से अब खुदरा लोन पर ब्याज दर में कटौती कर इन लोगों को राहत दी है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 25 आधार अंकों की कटौती की है। इसके बाद से अब ये होम लोन और कार लोन पर क्रमश: 6.50 और 7.0 प्रतिशत ही रह गई है। हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से की गई यह कटौती लिमिटेड समय के लिए ही है।
खबरों के अनुसार, बैंक ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। इसमें बैंक ने कहा कि कार लोन के लिए 7 फीसदी लागू नई दर 30 जून, 2022 तक सीमित अवधि के लिए हैं। वहीं बैंक की ओर से प्रोसेसिंग शुल्क में 1,500 रुपए से अधिक की गई कमी भी 30 जून, 2022 तक सीमित अवधि के लिए है।