Aadhar Card: कहीं नकली तो नहीं है आपका आधार कार्ड, इस प्रोसेस से तुरंत कर लें पता

 | 
Image Credits: jagran

इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड किसी भी भारतीय का एक जरूरी दस्तावेज हैं। इसके अभाव में आपके कई काम अटक सकते हैं। आधार कार्ड से भी आपको धोखाधड़ी का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आप कैसे पता कर सके कि आधार असली है या नकली। 

ये है प्रोसेस:
- सबसे पहले आपको यूआईडीएआई के आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना होगा। 
- अब आपको आधार वेरिफिकेशन वाले पेज की खाली जगह में अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है। 
- अब आपको स्क्रीन पर नजर आए कैप्चा कोड को भरना होगा। 

-अब आप वेरिफाई वाले पेज पर क्लिक कर दें। 
-यहां पर आधार नंबर सही होने पर नया पेज खुल जाएगा। 
-यहां पर आधार नंबर के अलावा, जेंडर और कार्डधारक की उम्र नजर आएगी। 
-नकली होने पर इनवैलिड आधार नंबर लिखा हुआ नजर आएगा।